Airtel Latest Recharge : एयरटेल का नया रिचार्ज में अब सिर्फ ₹166 में 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिलेगा।

आज के समय में मोबाइल रिचार्ज हर किसी की बुनियादी जरूरत बन चुका है। बिना रिचार्ज न कॉल हो पाती है और न ही इंटरनेट चलता है। ऐसे में ज्यादातर लोग ऐसा प्लान चाहते हैं जो कम कीमत में नंबर की वैलिडिटी भी दे और बेसिक कॉल व डेटा की जरूरत भी पूरी कर दे। एयरटेल सस्ता रिचार्ज खोजने वालों के लिए यह जानना जरूरी हो गया है कि अब 200 रुपये से कम में क्या मिल रहा है और क्या बंद हो चुका है। हाल के बदलावों के बाद एयरटेल के सस्ते रिचार्ज की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है।

सबसे सस्ता अनलिमिटेड कॉल वाला प्लान

अगर आप एयरटेल सस्ता रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं तो अब सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है और रोज 100 SMS भी मिलते हैं। डेटा की बात करें तो इस प्लान में कुल 2GB डेटा दिया जाता है। कुछ सर्किल में डेटा की मात्रा में हल्का फर्क हो सकता है इसलिए रिचार्ज से पहले जांच जरूरी है। इस प्लान में विंक म्यूजिक और हेलो ट्यूंसजैसे अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं।

200 रुपये से कम में क्या विकल्प बचे हैं

एयरटेल सस्ता रिचार्ज अब पहले जितना आसान नहीं रहा है। 200 रुपये से कम के ज्यादातर पैक या तो सिर्फ डेटा देते हैं या सिर्फ टॉकटाइम और वैलिडिटी। इन पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती। छोटे डेटा पैक की बात करें तो 1GB के लिए 22 रुपये 1.5GB के लिए 26 रुपये और 2GB के लिए 33 रुपये का पैक मौजूद है। एक दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा वाला 49 रुपये का पैक भी मिलता है। इसके अलावा 7 दिन के लिए 5GB डेटा वाला 77 रुपये का पैक और 30 दिन के लिए 6GB डेटा वाला 100 रुपये का पैक सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

सिर्फ टॉकटाइम और वैलिडिटी वाले पैक

जो यूजर इंटरनेट कम इस्तेमाल करते हैं और सिर्फ नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं उनके लिए एयरटेल सस्ता रिचार्ज टॉकटाइम के रूप में उपलब्ध है। 10 रुपये से लेकर 120 रुपये तक के टॉप अप में सीमित टॉकटाइम मिलता है। इनमें करीब 7 रुपये से लेकर 98 रुपये तक का बैलेंस मिलता है। इन पैक में न तो अनलिमिटेड कॉलिंग होती है और न ही डेटा। यह पैक उन लोगों के लिए ठीक हैं जिन्हें केवल ओटीपी बैंक मैसेज या जरूरी कॉल के लिए नंबर चालू रखना होता है। लंबे समय के लिए ये पैक फायदेमंद नहीं माने जाते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top